लक्सर के बसेड़ी खादर में सड़क बनी तालाब, गंदे पानी में डूबा

हरिद्वार, लक्सर। लक्सर विकासखंड के बसेड़ी खादर गांव के निवासी इन दिनों भीषण जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के मुख्य मोहल्ले की सड़क अब सड़क कम, तालाब ज्यादा नजर आ रही है। बारिश और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गंदा पानी लगातार जमा हो रहा है, जो अब घरों के अंदर तक घुस चुका है। हालात इतने गंभीर हैं कि ग्रामीणों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

गांव की महिलाओं ने बताया कि गंदे पानी के बीच रहना अब उनकी मजबूरी बन गई है। मोहल्ले में हर जगह बदबू फैल चुकी है और घरों के आंगन से लेकर रसोई तक गंदा पानी भरा हुआ है। कई घरों में चूल्हे तक पानी में डूब गए हैं, जिससे खाना बनाना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नल से आने वाला पीने का पानी भी अब दूषित हो चुका है। नल के पानी से बदबू आ रही है और उसका उपयोग न तो पीने में किया जा सकता है, न ही खाना बनाने में। गंदे पानी और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। महिलाओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला है।

समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जल निकासी के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। यदि जल्द ही नालियों और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया गया तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। गांव के लोगों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि बसेड़ी खादर गांव में तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि मोहल्लों में भरे गंदे पानी को तालाब या निकटवर्ती जलस्रोत तक भेजा जा सके और गांव का सामान्य जीवन फिर से पटरी पर लौट सके।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version