लक्सर। क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की खबर — शुक्रवार को लक्सर शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया। मिल परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन और तोल काटों का विधि-विधान से पूजन किया गया। इसके बाद मिल में पेराई कार्य शुरू होते ही किसानों में उत्साह दिखाई दिया।

उद्घाटन कार्यक्रम में शुगर मिल के डायरेक्टर आदिल सिंह, महाप्रबंधक एस.पी. सिंह, खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, खानपुर विधायक उमेश कुमार, भाजपा नेता प्रमोद खारी, गन्ना विकास सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्यामवीर सिंह सैनी, गन्ना समिति अध्यक्ष अनुराग चौधरी, समिति सचिव सूरजभान सिंह तथा सरकार द्वारा नामित डायरेक्टर राहुल सैनी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मिल प्रबंधन ने सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसान को कंबल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
महाप्रबंधक एस.पी. सिंह ने बताया कि मिल प्रबंधन किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले पेराई सत्र का किसानों का संपूर्ण भुगतान किया जा चुका है, और भुगतान के मामले में लक्सर शुगर मिल राज्य में प्रथम स्थान पर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस सत्र में भी भुगतान समय से किया जाएगा।
राज्य मंत्री श्यामवीर सिंह सैनी ने कहा कि मिल बंद रहने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा था और किसान मजबूर होकर गन्ना कोल्हू पर बेच रहे थे। उन्होंने कहा कि मिल शुरू होने से किसानों को उचित मूल्य और लाभकारी रेट मिल सकेंगे।
भाजपा नेता प्रमोद खारी ने कहा—
“मिल का संचालन किसानों के हित में बड़ा कदम है। समय से भुगतान और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। किसान मजबूत होंगे तो क्षेत्र भी मजबूत होगा।”
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा—“किसान और शुगर मिल एक-दूसरे के पूरक हैं। मिल चलने से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी।”
विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष किसानों को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन इस बार बेहतर उत्पादन हुआ है और किसानों के चेहरों पर रौनक वापस लौट आई है।