चुनावी रणनीति या शिष्टाचार? विधायक अनुपमा रावत और पूर्व

लक्सर ।हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने हाल ही में पूर्व विधायक हाजी तस्लीम अहमद से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात निजी और सीमित दायरे में हुई बताई जा रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बैठक में आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर संभावनाओं और राजनीतिक रणनीति पर बातचीत हुई।

कुछ राजनीतिक सूत्रों का दावा है कि हाजी तस्लीम अहमद एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, हालांकि इस बारे में उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं, विधायक अनुपमा रावत ने भी मुलाकात को “सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात” बताया।

स्थानीय राजनीति में इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है और विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसे 2027 चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा है। हालांकि, दोनों नेताओं ने मुलाकात को महज़ आपसी औपचारिकता बताया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version