हंस हॉस्पिटल ने सुल्तानपुर आदमपुर में लगाया निशुल्क नेत्र

लक्सर। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में हंस हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई। शिविर का आयोजन आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता इकराम अली बसेड़ी व डॉ. खुर्शीद बंगाली के सहयोग से बड़े मदरसे के पास स्थित क्लीनिक पर किया गया।

शिविर में पहुंचे मरीजों की विस्तृत जांच कर उन्हें चश्मे और आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की गईं। वहीं 16 मरीजों को ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया। हंस हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। अस्पताल की ओर से निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन के साथ मरीजों को घर से लाने-ले जाने की सुविधा भी दी जाएगी।

आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता इकराम अली बसेड़ी ने हंस हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर समाज के लिए वरदान साबित होते हैं और सच्ची सेवा का उदाहरण हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी नगर में ऐसे शिविरों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।

शिविर में नसीम अली, नफीस अली, गुलिस्ता, हनीफ, महबूब, रियासत, जाहिद, रुबीना, सावेद, मजाहिद सहित कई लोग मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version