बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड झीवंरहेड़ी में सभापति व

लक्सर। सुल्तानपुर आदमपुर स्थित बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड, जवाहर खान उर्फ़ झीवंरहेड़ी में बृहस्पतिवार को सभापति व उपसभापति पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। सुबह से ही मतदान प्रक्रिया चुनाव अधिकारी वेदपाल एवं सचिव नीरज सैनी की निगरानी में शुरू हो गई।

समिति संचालक पद के विजय प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखने को मिला। संचालक पद के निर्वाचित सदस्यों ने सभापति व उपसभापति पद के लिए मतदान किया।

चुनाव में सभापति पद पर पवन सैनी झीवंरहेड़ी को निर्विरोध चुन लिया गया। वहीं उपसभापति पद के लिए दो प्रत्याशी—मास्टर रमजान जख्मी और चांद मीना—के बीच कड़ा मुकाबला रहा। शाम पांच बजे परिणाम घोषित किए गए, जिसमें चांद मीना (नेहन्दपुर) विजयी घोषित हुए। नतीजे आते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

मतदान के दौरान कुछ प्रत्याशियों की आपत्तियों का चुनाव अधिकारी को सामना करना पड़ा, लेकिन सुरक्षा प्रबंध मजबूत होने के कारण कोई विवाद नहीं हुआ। पुलिस बल की तैनाती के साथ अधिकारी लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो सकी।

परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि नई समिति के गठन से विकास कार्यों में तेजी आएगी और समिति की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी। विजयी प्रत्याशियों ने निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version