लक्सर। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन लेने वाले परिवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। खाद्य एवं नागर सप्लाई विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन कार्डधारकों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें आगामी दिसंबर माह से राशन वितरण में शामिल नहीं किया जाएगा। विभाग का कहना है कि यह कदम फर्जी राशन कार्डों और दोहरे लाभार्थियों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, हर लाभार्थी का आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। इससे सुनिश्चित होगा कि एक व्यक्ति को एक ही कार्ड से राशन मिलेगा और अनियमितताओं पर रोक लगेगी।
खाद्य विभाग ने क्षेत्र के सभी राशन डीलरों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी दुकानों पर बैनर लगाकर लोगों को केवाईसी के प्रति जागरूक करें। जिन परिवारों ने अभी तक केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कराई जाए। लाभार्थियों को ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर साथ लाना होगा।
जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, उन्हें पहले आधार केंद्र जाकर अपना मोबाइल अपडेट करवाना अनिवार्य होगा।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, ब्लॉक लक्सर ने बताया कि अंतिम तिथि का इंतजार करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। नवंबर के अंतिम सप्ताह तक जिन कार्डों की ई-केवाईसी पूरी नहीं होगी, वे स्वतः निष्क्रिय कर दिए जाएंगे। ऐसे कार्डधारक अगली बार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन नहीं ले पाएंगे।
