हरिद्वार ग्रामीण। बहादुरपुर जट्ट स्थित ज्ञान पैलेस में शनिवार को आयोजित रजत जयंती सम्मान समारोह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का सम्मान किया गया। इसी अवसर पर नव नियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मा० गणेश गोदियाल का भी जोरदार स्वागत किया गया।
समारोह की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम कांग्रेस की एकजुटता, सामाजिक समरसता और राजनीतिक ऊर्जा का सशक्त संदेश देता दिखाई दिया।

“कांग्रेस सर्वधर्म सम्मान का प्रतीक” — प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल
समारोह में संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जो शुरुआत से ही सभी धर्मों, जातियों और समुदायों का सम्मान करती आई है। उन्होंने कहा कि
“जो व्यक्ति उत्तराखंड बनने से पहले यहां रह रहा था, वह इस राज्य का मूल निवासी है। कांग्रेस हमेशा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।”
उन्होंने आगे आह्वान किया कि जनता कांग्रेस के साथ जुड़े, ताकि प्रदेश में भाईचारे और विकास की नई धारा बह सके।
“एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाओ, विकास की गंगा बहेगी” — हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने न सिर्फ जनता से वादाखिलाफी की है, बल्कि राज्य के विकास को भी ठप करके रख दिया है।
हरीश रावत ने कहा—“हरिद्वार की धरती का हो या पहाड़ के अंतिम गांव का रहने वाला—हर कोई उत्तराखंडी है। कांग्रेस ने हमेशा सभी जाति और धर्मों का सम्मान किया है। एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाओ, फिर देखो विकास की गंगा कैसे बहती है।”
उनके संबोधन पर सभा में मौजूद लोगों ने तालियों से स्वागत किया।
“10 सालों में न हुए काम मैंने अपनी विधानसभा में कराए” — अनुपमा रावत
हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विधानसभा में ऐसे विकास कार्य कराए हैं जो पिछले दस वर्षों में भी नहीं हुए थे।
उन्होंने कहा—“जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे चुना है, मैं उस भरोसे को हमेशा बनाए रखूंगी। मैं लगातार क्षेत्र में रहकर विकास कार्यों को और गति दूंगी। आप सभी अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखें।”
सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का सम्मान समारोह बेहद गरिमामय और भावुक क्षणों से भरा रहा। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उपस्थित रही, जिसने कांग्रेस की बदलती राजनीतिक हवा का संकेत भी दिया।
कार्यक्रम राजनीतिक उत्साह का केंद्र बना सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में राज्य की राजनीति, विकास योजनाओं और कांग्रेस की नीतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने नेतृत्व के प्रति विश्वास जताते हुए आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूत समर्थन देने की बात कही।