सुल्तानपुर–लक्सर में मेडिकल स्टोरों पर छापा, नियम उल्लंघन पर

लक्सर। सुल्तानपुर एवं लक्सर क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ड्रग विभाग ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की। ड्रग इंस्पेक्टर मेघा के नेतृत्व में दोनों क्षेत्रों के दर्जनों मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। कुछ मेडिकल स्टोर संचालक टीम के पहुंचते ही शटर गिराकर मौके से फरार हो गए। ऐसे मामलों में विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब छह मेडिकल स्टोरों को ताला बंद करा दिया। वहीं लक्सर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।


ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने बताया कि संबंधित मेडिकल स्टोर संचालक विभागीय निरीक्षण एवं आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद ही अपने प्रतिष्ठान पुनः खोल सकेंगे। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में एक्सपायरी दवाइयों का भंडारण या बिक्री न की जाए।


उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में निरीक्षण के दौरान यदि नियमों का उल्लंघन या एक्सपायरी दवाइयां पाई गईं, तो संबंधित के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ड्रग विभाग ने स्पष्ट किया है कि आमजन को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रकार के औचक निरीक्षण आगे भी लगातार जारी

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version