रुड़की में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, ई-एफआईआर के बाद तीन

रुड़की | हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली रुड़की पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई उत्तराखंड पुलिस एप पर दर्ज ई-एफआईआर के बाद की गई।

ई-एफआईआर दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस

5 जनवरी को अमित कुमार कश्यप निवासी आईआरआई कॉलोनी, गंगनहर ने उत्तराखंड पुलिस एप के माध्यम से ई-एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनकी हीरो स्प्लेंडर बाइक संख्या UK17M 2470 को चोपाटी बाजार रुड़की से अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस मामले में कोतवाली रुड़की में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी दिन कुरबान पुत्र हनीफ निवासी नगला इमरती ने भी ई-एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उनकी सुपर स्प्लेंडर बाइक संख्या UK17 4038 को भी चोपाटी बाजार से चोरी कर लिया गया। इस संबंध में संबंधित धाराओं में मुकदमा में पंजीकृत किया गया।

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र से खुलासा

लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर कुल चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम राहुल पुत्र राजू, निवासी गोल भट्टा मिलाप नगर, रुड़की,सचिन पुत्र स्व. ओमप्रकाश, निवासी डबल फाटक, रतन का पूर्वा, गोल भट्टा मिलाप नगर,अभिषेक पुत्र मदन, निवासी गोल भट्टा मिलाप नगर, रुड़की

शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने शौक पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version