उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान विधायक मो.शहजाद ने किसानों के गन्ने की मूल्य वृद्धि और चर-मरती कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा -

लक्सर : उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान विधायक मो.शहजाद के द्वारा किसानों के मुद्दे और चर-मरती कानून व्यवस्था को बड़ी ही बेबाकी के साथ में सदन में उठाया गया विधायक मो.शहजाद ने किसानों के मुद्दों के साथ में हल्द्वानी में हुये साम्प्रदायिक दंगो पर अधिकारियों की लापरवाही का सदन में पर्दाफाश करते हुए तत्कालीन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीबीआई की जांच की मांग की विधायक मो.शहजाद ने कहा है कि तत्कालीन सरकार के द्वारा गन्ना मूल्य वृद्धि के नाम पर किसानों के साथ में बड़ा छल कपट किया गया है और हल्द्वानी में हुये साम्प्रदायिक दंगो पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण हल्द्वानी दंगा हुआ,तत्कालीन सरकार के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हल्द्वानी दंगा में विशेष समुदाय के लोगों पर कार्यवाही की गई।विधायक मो.शहजाद ने हल्द्वानी दंगा की धामी सरकार से सीबीआई जांच करने की मांग की।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version