लक्सर विधानसभा क्षेत्र के बहालपुरी गाँव में लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद का ग्रामवासियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास से जुड़ी अपनी अपेक्षाओं से उन्हें अवगत कराया। सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सम्मान मिलने पर विधायक मोहम्मद शहजाद ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहालपुरी के सम्मानित नागरिकों द्वारा दिया गया स्नेह और विश्वास उनके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों ने जिन विकास कार्यों की अपेक्षा उनसे की है, उन्हें शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ ठोस प्रयास करेंगे।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और गांवों की मूलभूत समस्याओं का समाधान कराना उनका दायित्व है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहालपुरी गांव में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी तथा जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं को विधायक के समक्ष रखा, जिस पर विधायक ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस मौके पर प्रधान अर्जुन सिंह, उप प्रधान ऋषिपाल, श्यामलाल, राजेंद्र, मदन सैनी, उप प्रधान अरविंद चौहान, तेजपाल चौहान, विजयपाल सैनी, कंवरपाल सैनी, नकली सैनी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।