लक्सर : उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान विधायक मो.शहजाद के द्वारा गरीबो मजदूरों,किसानों,व्यापारियों के मुद्दोंऔर चर-मरती कानून व्यवस्था को बड़ी ही बेबाकी के साथ में सदन में उठाया गया विधायक मो.शहजाद ने आपदा ग्रस्त किसानों के लिए आपदा के कारण नष्ट हुई गन्ना फसल पर सरकार द्वारा ₹• 200 प्रति कुंतल बोनस के रूप में किसानों दिये जाने की मांग को सदन में उठाया।इसी के साथ साथ सरकार से बिजली के बिलो व बिलो पर लगे सरचार्ज हेतु सरचार्ज माफ़ी योजना को चलाये जाने की मांग करते हुए, कहा कि ताकि गरीबो,मजदूरों,किसानों,व्यापारियों आदि को इसका लाभ मिल सके।और लक्सर विधानसभा क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों के लिए जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, क्षतिग्रस्त मार्गो के पुनरनिर्माण के सम्बन्ध में अपनी बात को सदन में मजबुती के साथ रखा।विधायक मो.शहजाद ने अन्य मुद्दों के साथ में हल्द्वानी में हुये साम्प्रदायिक दंगो पर अधिकारियों की लापरवाही का सदन में पर्दाफाश करते हुए तत्कालीन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीबीआई की जांच की मांग की विधायक मो.शहजाद ने कहा है कि तत्कालीन सरकार के द्वारा गन्ना मूल्य वृद्धि के नाम पर किसानों के साथ में बड़ा छल कपट किया गया है और हल्द्वानी में हुये साम्प्रदायिक दंगो पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण हल्द्वानी दंगा हुआ,तत्कालीन सरकार के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हल्द्वानी दंगा में विशेष समुदाय के लोगों पर कार्यवाही की गई।विधायक मो.शहजाद ने हल्द्वानी दंगा की धामी सरकार से सीबीआई जांच करने की मांग की।
Trending
- हरिद्वार में फिल्मी स्टाइल साज़िश का पर्दाफाश — अपनी ही हत्या की सुपारी देने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
- लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,270 Alprazolam टैबलेट और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
- त्योहारों से पहले लक्सर में मिठाईयों पर बड़ी छापेमारी, मोबाइल लैब से मौके पर जांच
- डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर में भीम आर्मी ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन
- कांग्रेस की विधायक से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों वन गुर्जर समाज के लोग