ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान:किसानों को मुआवजा देने की मांग, विधायक मो शहजाद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र -

लक्सर: जनपद हरिद्वार में विगत दिनों और लक्सर विधानसभा क्षेत्र में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से ज्यादातर किसानों की फसले बर्बाद हो जाने पर क्षेत्रीय विधायक मो शहजाद ने मौके पर जाकर फसलों की बर्बादी का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख पीड़ित किसानों को बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
क्षेत्रीय विधायक मो शहजाद ने बताया कि, विगत दो या तीन मार्च को उनकी लक्सर विधानसभा के सैकडो से अधिक गांव में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की तैयार फसल गेंहू, गन्ना, सरसों, फल फूल, सब्जी व पशुचारा पूरी तरह से नष्ट हो गये है।किसानो की 80 से 90%फसले बर्बाद होने पर जिससे किसान पुनः पूरी तरह बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। जिससे उनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो हुई है। जिसको ध्यान में रखते हुए आज विधायक मो शहजाद ने अपने क्षेत्र के गांव में जाकर फसलों की बर्बादी का मौका मुआयाना किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख किसानों को उचित मुआवजा देकर राहत पहुंचाने की मांग की है।

Leave A Reply

Exit mobile version