नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में आजम भारती टीम ने किया जनता विधायक खानपुर उमेश कुमार का सम्मान व भव्य स्वागत -

लक्सर :आज नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में आजम भारती टीम व तनवीर भारती ने किया जनता विधायक खानपुर उमेश कुमार का ढोल नगाडो और फूलमालाओ के साथ किया भव्य स्वागत और आगामी लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर पूर्ण समर्थन का दिया आश्वासन
नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में स्थित आजम भारती व तनवीर भारती एडवोकेट के आवास पर जनता विधायक उमेश कुमार का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। सम्मान एवं स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनता विधायक उमेश कुमार ने प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में विजय दिलाने के लिए सभी नगर वासियों का समर्थन मांगा और साथ ही तनवीर भारती आवास पर स्थित नगर वासियों ने भी जनता विधायक उमेश कुमार का सम्मान और आगामी लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर पूर्ण समर्थन करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सुहेल भारती, परवेज भारती, राशिद ,अयूब, यासीन,इरफान,इकबाल,अकरम, इरफान, सुलेमान बीडीसी,फरीद,राशिद आदि सैकड़ो नगर वासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version