आज लक्सर में पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत ने कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए भाजपा को जुमलो की सरकार बताया। वही कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी लोग व महिलाएं उपस्थित रही। आपको बतादें की हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेन्द्र रावत का टिकट घोषित कर दिया है। जिसमे वीरेन्द्र सिंह रावत का टिकट होने के बाद जिले भर में चुनाव कार्यालय खुलने शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत ने लक्सर नगर में भी अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हवन पूजा कर कांग्रेस को भारी मतों से जीतकर राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनने का दांवा किया है। कार्यालय उद्घाटन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत ने कहा कि भाजपा सिर्फ जनता को जुमले देना जानती है और कांग्रेस विकाश करना जानती है। उन्होंने कहां की कांग्रेस से 70 वर्षो तक देश मे सरकार चलाई है और इस बीच जनता को न तो महंगाई का सामना करना पड़ा है और न ही बेरोजगारी का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेसा से ही जनता के हितों की बात करती आई है और विकास की लड़ाई लड़ती आई है। उन्होंने कहा कि अब जनता देख रही है और समझ भी रही है इसलिए इस बार जनता कांग्रेस को सरकार को ही देश मे देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस बार माननीय राहुल गांधी की अगुआई में देश के अंदर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। वही लक्सर डॉ. उमादत्त शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि चुनाव में लक्सर विधानसभा सीट से कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट हासिल होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से वीरेन्द्र सिंह रावत को टिकट मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी दो लाख से ज्यादा वोटो से जीत दर्ज करेगी। इस विशेष मौके पर हीना खातून, सनत्वर अली राजा,गनपाल सैनी,नाहिद खान, मुनफेत मिस्त्री,सुलेमान,अमीना,साईसता,रुबी,विक्रम खरोला, मुकेश, अखलाक, रोहित, राजीव कुमार, आरिफ प्रधान आदि मौजूद रहे।
Trending
- हरिद्वार में फिल्मी स्टाइल साज़िश का पर्दाफाश — अपनी ही हत्या की सुपारी देने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
- लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,270 Alprazolam टैबलेट और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
- त्योहारों से पहले लक्सर में मिठाईयों पर बड़ी छापेमारी, मोबाइल लैब से मौके पर जांच
- डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर में भीम आर्मी ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन
- कांग्रेस की विधायक से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों वन गुर्जर समाज के लोग