अभी तक हरिद्वार लोकसभा सीट पर जनता केबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में प्रचार प्रसार में जुटी भावना पान्डेय ने अचानक जनता केबिनेट पार्टी छोड़ा और बसपा का दामन थाम लिया। उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने मंच से घोषणा की कि भावना पान्डेय ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की है।अभी सदस्यता ग्रहण किये हुए कुछ ही दिन हुए थे कि अचानक भावना पान्डेय ने बसपा को छोडा और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अब में चुनाव नही लडूंगी,बस भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करूगी।आपको बतादें कि हरिद्वार जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में दलित और मुस्लिम विजेता का फैसला करने की स्थिति में हैं । 2011 की जनगणना के अनुसार, हरिद्वार जिले की कुल जनसंख्या 18,90,422 में से 6,48,119 मुस्लिम (34.28%) हैं। इन 11 निर्वाचन क्षेत्रों में 13,05,266 मतदाता हैं और जिले की प्रत्येक विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या औसतन 20% है। रूड़की, पिरान कलियर, भगवानपुर, मंगलौर, खानपुर, ज्वालापुर आदि छह से अधिक निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं का प्रतिशत 25% तक हो सकता है।इन आंकड़ों के आधार पर बहन कुमारी मायावती ने मीरापुर विधानसभा से पूर्व बीएसपी विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी को बसपा ने हरिद्वार लोकसभा से मैदान में उतारा।अब देखना है की जनता किस को चुन कर लोकसभा में भेजती हैं।
Trending
- हरिद्वार में फिल्मी स्टाइल साज़िश का पर्दाफाश — अपनी ही हत्या की सुपारी देने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
- लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,270 Alprazolam टैबलेट और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
- त्योहारों से पहले लक्सर में मिठाईयों पर बड़ी छापेमारी, मोबाइल लैब से मौके पर जांच
- डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर में भीम आर्मी ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन
- कांग्रेस की विधायक से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों वन गुर्जर समाज के लोग