लक्सर/ कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित आरोपी को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आपको बतादें की लक्सर कोतवाली में बीते दिनों 10 मई को लक्सर नगर निवासी के द्वारा तहरीर दी गई थी।
जिसमे पुलिस को अवगत करातें हुए बताया गया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को निखिल नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिसके बाद उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया है। शिकायत मिलने के बाद लक्सर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वही लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से नाबालिक किशोरी को पूर्व में ही सकुशल बरामद कर लिया गया था।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली निरीक्षक के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमे टीम आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी में जुट गई।गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर आरोपी के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर 17 जून को आरोपी निखिल पुत्र धर्मेन्द्र बाल्मिकी निवासी मोहम्मदपुर जट थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पीड़िता के बयानों और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में बयान अनुसार धारा पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया है।
वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर नियमानुसार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।