हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव किशनपुर के एक आम के बाग में ई-रिक्शा चालक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। मृतक की पहचान 48 वर्षीय प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश, निवासी गांव अम्बुवाला के रूप में हुई है।
बाग स्वामी ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसओ पथरी मनोज नौटियाल ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रदीप की हत्या गला दबाकर की गई है। मौके पर मृतक का ई-रिक्शा भी लावारिस हालत में खड़ा मिला, जिससे आशंका गहराती जा रही है कि हत्या कहीं और से लाकर यहां शव फेंका गया या फिर वारदात यहीं अंजाम दी गई।
पुलिस अधिकारियों न ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ मृतक के परिचितों से पूछताछ कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश तेज कर दी है। हत्या के पीछे की वजह क्या थी, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।