देहरादून।जनपद हरिद्वार की नवगठित नगर पंचायतों—सुल्तानपुर आदमपुर, पाडली गुज्जर, रामपुर, इमलीखेड़ा और ढंडेरा—में बजट को लेकर उत्पन्न हो रही समस्याओं पर सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायतों को बजट की कमी से हो रही कठिनाइयों और विकास कार्यों में आ रही बाधाओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया।

इसके साथ ही, सुल्तानपुर क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी वर्षा और उससे हुए व्यापक नुकसान का मुद्दा भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया। प्रतिनिधियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते क्षेत्र में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, पुल टूट गए हैं और कई घर जलमग्न हो गए हैं, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त है।

मुख्यमंत्री धामी ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत और पुनर्वास कार्य सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही, उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि 20 दिन बाद पुनः बैठक कर बजट से जुड़ी समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित नगर पंचायतों में जनता की मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता पर बहाल की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और राहत कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री द्वारा संवेदनशील विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेने पर आभार जताया और कहा कि इससे स्थानीय जनता में एक सकारात्मक संदेश गया है। बैठक में नगर निकाय संगठन (अध्यक्ष) के साथ-साथ सभासद मोहन सैनी, मो. तसकीर, वशीद अली, मास्टर मुसर्रत अली, शमशाद सदर और शाकिब सलीम भी मौजूद रहे।