लक्सर।हरिद्वार जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विश्वसनीय सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने मौके से अवैध खनन में लिप्त 05 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कीं।

🔹 सूचना मिलते ही पुलिस टीम की त्वरित छापेमारी
रात में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ माफिया बिना अनुमति के खनन कर रहे हैं। एसओ लक्सर के निर्देशन में टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस पहुंचते ही खनन माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, लेकिन खनन कार्य में प्रयोग हो रहे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस ने मौके से जब्त कर लीं।
🔹 सभी वाहन हुए सीज, कोतवाली में खड़े
बरामद ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर कोतवाली लक्सर में लाया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने खनन नियमों के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
🔹 ऑपरेशन लगाम के तहत लगातार कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पिछले कई हफ्तों से खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस का दावा है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

🔹 पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान होने के साथ-साथ सरकार को राजस्व की भारी हानि होती है। ऐसे माफियाओं पर अब सीधी कानूनी कार्रवाई होगी। फरार अभियुक्तों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।