लक्सर। दिवाली की रात पटाखा विवाद में हुए तेज़ाब कांड के झुलसे किशोरों से शुक्रवार को आज़ाद समाज पार्टी के संभावित प्रत्याशी इकराम बसेड़ी ने मुलाकात की । उन्होंने घायलों का हालचाल लिया और इस दुःख की घड़ी में परिजनों का ढांढस बंधाया। इकराम बसेड़ी ने कहा कि यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि समाज के ज़मीर को झकझोर देने वाली है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।
इकराम बसेड़ी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि बच्चों के इलाज से लेकर न्याय की लड़ाई तक, वे हर कदम पर परिवारों के साथ खड़े रहेंगे।
गौरतलब है कि लक्सर क्षेत्र के भीकम्पुर गांव में दिवाली की रात एक बुज़ुर्ग ने पांच किशोरों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था, जिससे एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया था। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों फैल गया था। इकराम बसेड़ी के दौरे के बाद स्थानीय लोगों को अब उम्मीद है कि पीड़ित परिवारों को न्याय और राहत दोनों मिलेगी।


