लक्सर। बसेड़ी खादर गांव में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या के समाधान की दिशा में पहल शुरू हो गई है। देवभूमि गंगा की खबर के बाद वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी ने समस्या का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वह इस समस्या का परमानेंट समाधान निकालेंगे।

आपको बता दे कि बसेड़ी में सड़क गहरी होने ओर नालियों की सफाई न होने से सड़क पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया था। हालात इतने खराब हो गए कि बच्चों और बुजुर्गों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। ओर गंदा पानी जमा होने से गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा गया।

स्थिति की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी मौके पर पहुँचे और जलभराव वाली जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने हालात को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को फोन कर अवगत कराया और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान प्रमोद खारी ने कहा—
“जनता की समस्या को अनदेखा नहीं किया जा सकता। लोगों की सेवा करना ही हमारा पहला धर्म है।”
ग्रामीणों से बातचीत के बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों के साथ बैठक कर जलनिकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा पैदा न हो।

ग्रामीणों ने उनकी सक्रियता की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि—
“लंबे समय बाद कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर आया है और समस्या को गंभीरता से समझकर तुरंत कार्यवाही की बात की है।”
प्रमोद खारी ने कहा कि जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा।
गांव में समस्या दूर होने की उम्मीद के साथ लोगों के चेहरों पर राहत की झलक दिखाई दी।


