लक्सर। गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के बावजूद गन्ना मूल्य घोषित न होने से किसानों में बढ़ती बेचैनी को देखते हुए लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने राज्य सरकार से गन्ना मूल्य तत्काल घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड के किसानों के साथ भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विधायक ने पत्र में लिखा है कि पेराई सत्र प्रारंभ हो चुका है, लेकिन अब तक गन्ना दर घोषित न होने से किसान असमंजस में हैं। कीमत तय न होने के कारण किसान तौल, परिवहन और आर्थिक योजना बनाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं।

विधायक मो.शहजाद ने कहा कि बीते वर्षों में उत्तराखंड में हमेशा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से करीब ₹10 प्रति क्विटल अधिक गन्ना मूल्य दिया जाता रहा है। इस वर्ष हरियाणा सरकार ने ₹415 प्रति क्विटल और उत्तर प्रदेश ने ₹400 प्रति क्विटल गन्ना मूल्य घोषित कर दिया है, जबकि उत्तराखंड में अभी तक कोई दर घोषित नहीं की गई है। उन्होंने इसे किसानों के साथ अन्याय बताया।
विधायक ने मांग की है कि पूर्व परंपरा के अनुसार उत्तराखंड में हरियाणा से ₹10 अधिक, यानी ₹425 प्रति क्विटल गन्ना मूल्य घोषित किया जाए, ताकि किसानों में असंतोष न बढ़े।
उन्होंने बताया कि वह यह मुद्दा विधानसभा के विशेष सत्र में उठाना चाहते थे, लेकिन समय की कमी के चलते उन्हें विस्तृत रूप से बोलने का अवसर नहीं मिला।
विधायक शहजाद ने चेतावनी दी कि समय पर उचित निर्णय न होने पर किसान आंदोलन की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।


