लक्सर विधानसभा स्थित दरगाहपुर गांव में विधायक निधि से प्रस्तावित सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर मंगलवार को तहसील प्रशासन अन्य विभागों की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश की। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि सड़क को सरकारी अभिलेखों में निर्मित दिखा दिया गया है, जबकि जमीन पर सड़क मौजूद नहीं है।

ग्रामीणों की शिकायत पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता प्रमोद खारी की पहल पर जांच कराई गई। प्रतिनिधि हरदीप सिंह ने बताया कि जब प्रमोद खारी ने खुद स्थल का निरीक्षण किया था, तब सड़क दिखाई नहीं दी थी। ग्रामीणों ने भी पैमाइश को लेकर असंतोष जताते हुए कहा कि विवादित हिस्से का सही मापन नहीं किया गया।

मौके पर पहुँचे नायब तहसीलदार मधुकर जैन ने बताया कि विधायक निधि से बनाई गई सड़क में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर जांच के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है। पैमाइश और दस्तावेजों के मिलान के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

दूसरी ओर, ठेकेदार ने अपने पक्ष में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सड़क दो भागों में बनाई गई थी — पहला भाग रविदास मंदिर से चंद्रपाल के घर तक और दूसरा भाग चंद्रपाल के घर से राहुल के घर तक। ठेकेदार का दावा है कि दोनों हिस्सों में सड़क का निर्माण हुआ है और लगभग पूरी पैमाइश भी इसी आधार पर की गई है।

प्रमोद खारी ने कहा कि वे जनसमस्याओं को उठाने और विकास कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा— “जनता के पैसे का हर एक रुपया जनता की भलाई में लगना चाहिए। किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”


