लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलकपुरी से इंटरनेशनल फ्रॉड गैंग के बड़े खिलाड़ी को गिरफ्तार किया ।साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ उत्तराखंड को बड़ी सफलता मिली है। अंतरराज्यीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय साइबर फ्रॉड गैंग का एक और सदस्य आकाश राठौर पुत्र सुशील निवासी ग्राम तिलकपुरी, लक्सर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन लोन दिलाने, शेयर मार्केट में भारी मुनाफा देने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगी करने वाले गैंग से जुड़ा हुआ था।
जांच में खुलासा: हरिद्वार कनेक्शन से चल रहा था बड़ा नेटवर्क
17 नवंबर को एसटीएफ उत्तराखंड की टीम साइबर ठगी की जांच के सिलसिले में हरिद्वार पहुंची। जांच में पता चला कि ठगी से हड़पी गई रकम लक्सर क्षेत्र के लोगों के नाम से खोले गए बैंक खातों में ट्रांसफर हो रही थी। इन खातों से जुड़े मोबाइल नंबर भी लक्सर क्षेत्र में ही सक्रिय मिले।
जांच के आधार पर पुलिस ने सौरभ राठौर निवासी तिलकपुरी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उससे हुई पूछताछ में आकाश राठौर का नाम सामने आया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने विशेष टीम गठित की। लगातार तलाश और तकनीकी निगरानी के बाद 18 नवंबर को आकाश को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया।
पश्चिम बंगाल की युवती से संपर्क, विदेश कनेक्शन भी उजागर
आरोपी आकाश और सौरभ का संपर्क पश्चिम बंगाल की एक युवती से मोबाइल के माध्यम से था। जांच में सामने आया कि युवती ने उन्हें पाकिस्तान और सऊदी अरब के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए थे, जिनसे संपर्क स्थापित हुआ। पुलिस के अनुसार यह कड़ी देश की सुरक्षा के लिए बेहद संवेदनशील है।
ऑनलाइन लोन दिलाने, शेयर मार्केट में भारी मुनाफा देने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगी करने जैसी तरकीबें अपनाकर फंसाता था। ठगी से प्राप्त राशि आरोपियों के बैंक खातों में डलवाई जाती थी। आरोपी UPID और बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने पर लोगों को मोटी रकम का लालच देकर अपना नेटवर्क लगातार बढ़ा रहे थे।
आरोपी सौरभ राठौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज, जांच तेज कि।
दोनों टीमों—हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ—द्वारा इस गिरोह की गतिविधियों की गहन जांच जारी है। जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और विदेशी संपर्कों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश राठौर पुत्र सुशील, निवासी ग्राम तिलकपुरी, थाना लक्सर, हरिद्वार हैं।
पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध में शामिल सभी कड़ियों को जोड़कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।


