लक्सर।सुल्तानपुर आदमपुर के बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड,जवाहर खान उर्फ़ झीवंरहेड़ी का संचालक पद चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया।

चुनाव अधिकारी वेदपाल और सचिव नीरज सैनी की निगरानी में मतदान प्रक्रिया सुबह से ही शुरू हो गई। ग्रामीणों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। मतदाता निर्धारित बूथों पर लंबी कतारों में खड़े होकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करते रहे।

चुनाव में कई प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। इनमें तीन सदस्य निर्विरोध चुने गए, जबकि आठ प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। परिणाम शाम को घोषित किए गए, जिसके बाद समर्थकों में उत्साह देखने को मिला।
निर्विरोध चुने गए सदस्य
- रुपा — ओसपुर
- पवन कुमार — झींवरहेड़ी
- रुबी देवी — झींवरहेड़ी
विजयी प्रत्याशी - चांद मीना — नेहन्दपुर
- पूनम — टांडा महतौली
- पवन सिंह — इसमाईलपुर
- जंगबहादुर — इसमाईलपुर
- हेमचन्द — इसमाईलपुर
- जाहिद हसन — सुल्तानपुर आदमपुर
- नौशाद — सुल्तानपुर आदमपुर
- रमज़ान जख्मी — सुल्तानपुर आदमपुर
मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। पुलिस बल की तैनाती के साथ अधिकारी लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे। ग्रामीणों के सहयोग से पूरा चुनाव बिना किसी विवाद के सम्पन्न हुआ।
मतदान के बाद अधिकारियों की उपस्थिति में मतपेटियों को सुरक्षित कक्ष में रखा गया। शाम को हुए मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गई। परिणाम सुनते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने खुशी का इजहार किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नए संचालक मंडल से विकास कार्यों में तेजी आएगी और समिति की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी। वहीं विजयी प्रत्याशियों ने निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन और ग्रामीणों का धन्यवाद किया।


