36 Views

लक्सर: नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में आसमान से बरस रही आग से राहत के लिए राहगीरों को जगह-जगह सड़कों व चौराहो पर शरबत पिलाया गया।

व्यापारियों व आमजन के सहयोग कई समाजसेवियों ने अलग स्टॉल लगाकर गर्मी के कहर से राहत पाने के लिए लोगों को शीतल शर्बत पिलाया गया।

इस दौरान राहगीरों व वाहन चालकों को भीषण गर्मी में शीतल शर्बत पीकर गर्मी से राहत प्रदान की। जिसके लिए लोगो ने भी शर्बत पिलाने वालों का आभार जताया और उनके इस कार्य की सराहना की।


दोपहर के समय आग उगलती भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल पेयजल पिलाकर पूण्य का काम क्या है। कस्बे के मुख्य बाजार अली चौक पर दिलशाद अली पनती की टीम और कब्रिस्तान चौक पर ज़ुबैर अली की बड़े बगड़ की टीम,शाही जमा मस्जिद के सामने कमरुद्दीन चेयरमैन व उनकी टीम तथा आमजन के सहयोग से मुख्य मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों, वाहन चालकों को रोककर शीतल शरबत पिलाया गया। जहां लोगो ने गर्मी के मौसम में शीतल शरबत पीकर गर्मी से राहत महसूस की।


इस दौरान सैकड़ों राहगीरों एवं वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर शरबत पिलाया। कमरुद्दीन चेयरमैन, शदाब प्रधान,ज़ुबैर अली, दिलशाद अली पनती ने बताया कि सुल्तानपुर आदमपुर में बढ़ते तापमान के चलते कस्बे सहित क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान कस्बे के बाजार में आने वाले राहगीरो वाहन चालकों सहित आमजन को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिये शीतल शर्बत पिलाने का कार्यक्रम रखा गया । जिससे लोगो को तपती दोपहरी में गर्मी से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *