44 Views


लकसर तहसील में आज शाह मोहम्मद शाह काठा पीर मेले का ठेका डिवाइन कनस्ट्रक्शन कंपनी के नाम 6056000 में हर वर्ष की तरह ईस वर्ष भी छोडा गया है

लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया की काठा पीर शाह मोहम्मद शाह वक्त नंबर 614 का उर्स हर वर्ष जून में लगता है जिसमें कई ठेकेदार ठेका लेने के लिए बोली लगाते हैं ईस बार भी करीब आधा दर्जन ठेकेदारों के द्वारा ठेका लेने के लिए बोली लगाई गई थी

जिसमें सबसे ज्यादा बोली डीवाइन कनस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा लगाई गई ज्यादा बोली होने के वजह से डिवाइन कनस्ट्रक्शन कंपनी के नाम काठा पीर मेले में वसूली का ठेका 6056000 रुपए में छोड़ दिया गया उन्होंने यह भी कहा की जो नियम शरतें पहले से लागु है उसी के अनुसार वसूली की जायेगी वसूली में किसी भी दुकानदार एव जायरीन को परेशान ना किया जाए नियम शरतों के आधार पर ही वसूली की जाए उन्होंने यह भी कहा की जो भी ठेके के रुपए हैं उनको टाइम पर ही जमा किया जाए पैसे टाइम पर जमा ना करने वाले की बोली को निरस्त कर दिया जाएगा और अगर किसी ने नियम से ज्यादा वसूली की तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *