44 Views

लक्सर। नगर पंचायत सुलतानपुर आदयपुर में ईद उल अजय (बकरीद) के पर्व की तैयारी को लेकर नगर पंचायत सुलकनपुर आदमपुर ने कार्य योजना तैयार कर ली है। अत्यसंख्यक बहुत क्षेत्र सुलतानपुर आदमपुर की सभी मस्जिदो व ईदगाह के मैदान की सफाई होगी। यह के आसपास आने जाने वाले रास्तो की भी समुचित साफ सफाई के साथ चुना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा। बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने निर्देश दिए है कि 17 जून को होने वाले बकरीद से पहले 15 जून की शाम तक पूरे नगर पंचायत की साफई का कार्य पूरा कर चूना व ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव करने का लक्ष्य दिया गया है। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के जिम्मेदार लोगों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी से मिलकर कहा कि कुर्बानी के अवशेषों को दफन करने लिए गड्ढे खोदने की मांग की।और निम्न जगहों पर ईदगाह के मदरसा, मीर वाला ,बड़े मदरसे व इस्माइलपुर रोड आदि क्षेत्र में गड्‌ढ़ खोदने का प्रस्ताव दिया है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी बताया कि जहां भी जरुरत होगी वहाँ पर गड्ढा खोदा जाएगा। इसके साथ चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा। आमजनों को परेशानी ना हो इसके लिए समय-समय पर सफाई होगी। इसके लिए नगर पंचायत संबंधित कर्मियों की जिम्मेदारी तय कर दी है।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने कहा कि त्योहार पर सभी का सहयोग जरूरी है। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि जनमानस का ख्याल रखते हुए त्योहार को खुशी व सौहार्दपूर्वक ढंग से मनाएं।
उन्होंने त्योहार पर नगरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *