40 Views

लक्सर, हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र के सीधडू गांव में 11 जून 2024 की रात एक बड़ी चोरी की घटना घटी। सीधडू गांव निवासी गुलशन आजाद ने पुलीस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर की छत पर सो रहे थे जब रात करीब 3:30 बजे उन्हें घर के अंदर किसी के होने की आहट सुनाई दी। संदेह होने पर वह नीचे उतरा और देखा कि एक चोर घर से भागने की कोशिश कर रहा है।

गुलशन ने भागते हुए चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर ने अपने पास से तमंचा निकालकर उन पर तान दिया और जान से मारने की नीयत से फायर करने की कोशिश की। सौभाग्यवश, तमंचा नहीं चला और चोर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया।

गुलशन ने तुरंत अपने घर की तलाशी ली और पाया कि उनकी कॉलेज ड्रेस की पैंट की जेब से, जिसमें 30,000 रुपये थे, गायब थे। यह रकम उन्हें सुबह अपने कॉलेज में जमा करनी थी। गुलशन ने पुलीस को बताया कि उन्होंने चोर को पहचान लिया है, जो नदीम पुत्र इरफान, गांव सीधडू, कोतवाली लक्सर का निवासी है।

गुलशन ने बताया कि नदीम एक आदतन चोर और अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो पहले भी गांव में कई चोरी और अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इसलिए उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि नदीम के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी अन्य बड़ी घटना को टाला जा सके।

पुलिस ने आरोपी नदीम पुत्र इरफान उर्फ लालू गांव निवासी सीधडू, कोतवाली लक्सर के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही नदीम को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। गांव में इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *