लक्सर:पिछले साल सोलानी नदी और गंगा नदी के तटबंध टूटने के कारण लक्सर क्षेत्र में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई थी।अब फिर मानसून आने वाला है।इस के मघ्य नजर लक्सर विधायक मो.शहजाद ने मोहम्मदपुर बुजुर्ग के पास सोलानी नदी पर बने रेलवे पुल के नीचे जल धारा को परिवर्तित करने लिए सोलानी नदी में रेलवे द्वारा पैचिंग लगाई गई है।
जिसका तहसील प्रशासन एवं सिंचाई खण्ड हरिद्वार के अधिकारियो के साथ स्थलीय निरिक्षण किया गया। ताकि लकसर क्षेत्र में बाढ़ की पुनरावृति ना हो साथ ही मेरे द्वारा निरिक्षण दिवस 13 जून 2024 को जिलाधिकारी हरिद्वार को अवगत कराते हुए इस समस्या के स्थाई निदान हेतु पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की गयी।
जोकि आगामी वर्षाकाल में क्षेत्र के दर्जनों गाँव व लक्सर शहर में बाढ़ का मुख्य कारण बन सकती है। साथ ही गांव छोड़कर लोग तटबंध पर आ कर आश्रय लेते रहे हैं।आगामी दिनों में मानसून भी सक्रिय होने जा रहा है।
बारिश से सोलानी नदी में जल स्तर बढ़ने से स्थानीय लोगो की मुसीबत बढ़ जाती है।जिसका संज्ञान लेते हुए आज जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा संयुक्त टीम का गठन किया गया और गठित टीम को पैचिंग स्थान का स्थलीय भौतिक निरीक्षण कर संयुक्त निरीक्षण आख्या एक सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी हरिद्वार को उपलब्ध कराए जाने हेतु आदेशित किया गया है।