लक्सर बसपा विधायक मो.शहजाद ने शांतरशाह गांव की दलित परिवार की बेटी के साथ सामूहिक ब्लात्कार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी।दलित पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की राहत राशि सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को दिलाने की सरकार से की मांग ।
विधायक मो. शहजाद ने बताया की दलित परिवार की बेटी के साथ सामूहिक ब्लात्कार कर निर्मम हत्या कर दी गयी। जो अति निंदनीय व अति दुखदः घटना है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति समुदाय के साथ इस प्रकार की घटना घटित होने पर सरकार द्वारा राहत राशि दी जाती है।इसी प्रकार से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को दी जाने वाली राहत राशि के अतिरिक्त पूर्व में भी इसी प्रकार से प्रदेश में घटित घटना अंकिता भंडारी के परिवार को दी गयी रू0 25 लाख की धनराशि की तर्ज पर ग्राम शांतरशाह निवासी पीडित दलित परिवार को भी 25 लाख की राहत राशि सरकार द्वारा दी जाये।
जानें पूरा मामला
आपको बता दें शांतरशाह गांव की एक किशोरी का शव तीन दिन पहले पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने हाईवे किनारे से बरामद हुआ था।परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि गांव का रहने वाला अमित सैनी पिछले कुछ महीने से शादी का झांसा देकर उनकी बेटी का शोषण करता आ रहा था।और अमित सैनी और ग्राम प्रधान पति आदित्य राज सैनी ने साजिश कर किशोरी के साथ गैंगरेप किया और उसकी हत्या की है। पुलिस ने गंभीर रूप से छानबीन करने पर गांव के ही नितिन ने निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला व मौसम दोस्तो के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की योजना बनायी कि 23 जून की शाम शिव गंगा विहार तिराहा शांतरशाह रोड से नितिन और निखिल किशोरी को अपनी बुलेट मोटरसाइकिल बैठाकर ले आए। जहां खुद बीयर पी और किशोरी को भी पिलाई। नशा होने के बाद किशोरी को गंगा नहाने का बहाना करके हरिद्वार ले गए और वापसी में रोहलकी जाने वाले रोड पर सुनसान जगह पर सामूहिक दुष्कर्म किया।उसके बाद घर के पास छोड़ दिया और किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग गए। हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि किशोरी मदद के लिए अपने प्रेमी अमित सैनी के घर पर पहुंची।तोअमित ने किशोरी के साथ संबंध बनाए। उसके बाद किशोरी ने गैंगरेप की बात अमित सैनी को बताई तो वह भड़क गया और उसके साथ मारपीट करने लगा और जान से मारने की नीयत से अज्ञात वाहन के सामने धक्का दे दिया।