34 Views
देवभूमि गंगा:- मंगलौर उपचुनाव में तीसरे राउंड की मतगणना समाप्त हो गई। जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बढ़त बनाए हुए हैं। वही भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। जबकि बसपा के प्रत्याशी उबेदुर्रहमान तीसरे नंबर पर हैं। वही सुरक्षा के लिहाज से मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है
मतगणना का छ: राउंड……
प्रत्याशी को मिले वोट-
कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को मिले 23985 वोट।
भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को मिले 15249वोट।
बसपा के उबेदुर्रहमान को मिले 15096 वोट।
कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन – 8736 वोटो से आगे।