लक्सर: नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में मुहर्रम पर्व के दौरान शांति, भाईचारा व विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसका नेतृत्व सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार व एस.एस.आई. मनोज गरोला ने किया।
इस मौके पर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधियों व मुहर्रम कमेंटी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखे। कर्बला मैदान वह अन्य स्थानों पर भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। किसी भी प्रकार की घटना होने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करना है। मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इस पर बैठक में लोगों ने कई सुझाव दिए। बैठक में लोगों ने पुलिस गश्ती करने तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने सहित कई सुझाव दिए। वहीं चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने मुहर्रम पर्व के दौरान सोशल मिडिया पर किसी प्रकार के भ्रामक खबरों को पोस्ट न करने की अपील की।उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए साइबर थाना को सक्रिय कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि तय मार्ग व समय पर जुलुस को निकालने सहित सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देने की बात कही।इस दौरान उन्होंने नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजनों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी व सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन 24×7 रूप से कार्यरत है।और उन्होंने यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस आपके उम्मीदों पर खड़ा उतरेगी। अफवाहों पर ध्यान न दें।
इस अवसर पर विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनो ने भी अपनी बाते प्रशासन के समक्ष रखी और शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने का भरोसा दिलाया।विभिन्न प्रखंडों से आए लोगो ने अपने अपने क्षेत्रों से निकलने वाले जुलुस मार्गों में बिजली के झूलते तारों को दुरुस्त करने की गुजारिश की।
बैठक में बाबू ताहिर हसन पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शादाब अली पूर्व प्रधान ,अतहर हसन राही, कमरुद्दीन चेयरमैन,दिलशाद पंती, डॉ शमशाद, आजम भारती वरिष्ठ समाजसेवी, शादाब अली चेयरमैन, नदीम अली, बाबू मुर्सलीन, हारून मलिक उर्फ महमूद, ताहिर हसन पूर्व प्रधान, मोहम्मद सुलेमान बीडीसी,इरफान अली उर्फ मूर्ति,अमजद अली,खलील समेत नगर पंचायत कर्मचारी भी मौजूद रहे।