Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
65 Views
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Image 1
Image 2

लक्सर/ सुलतानपुर आदमपुर में जहां लगातार बढ़ती उमस व गर्मी के चलते भी कावड़ियों का कारवां अपने गंतव्य की तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है। वही भारी गर्मी के बीच में भी कावड़ियों के पैर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

जिसके चलते कावड़ियों की सेवा के हेतु लक्सर से लेकर हरिद्वार तक भंडारे व लंगर चलाए जा रहे हैं। इसी सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए आज ग्राम प्रधान पति टिक्कमपुर डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौर ने अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा में उन्हें केले का फल व जल वितरण किया है।

जिसमे उन्होंने सनातन धर्म की परंपरा को निभातें हुए बताया कि, एक दूसरों की सेवा करना ही सनातन धर्म का मुख्य कर्तव्य है। जिसका पालन करते हुए प्रधानपति डॉ. वीरेंद्र राठौर ने लक्सर से हरिद्वार रोड नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में इंडियन पेट्रोल पंप के सामने कावड़ियों को केला व जल वितरण किया है। वहीं प्रधान पति डॉक्टर वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि हमारे सनातन धर्म में भंडारे लगाकर लोग गरीब और जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं। भोजन कराने से शरीर और आत्मा दोनों को संतुष्टि मिलती है और भवन भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।

भंडारा कर कांवडियों की सेवा करना सनातन धर्म की परंपरा रही है और यह सावन का महीना चल रहा है जिसमें भोले के भक्त कांवड लेने के लिए हरिद्वार पहुँच रहे हैं। उनकी सेवा के लिए ही आज हम सभी साथियों ने एक दिवसीय फल व जल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस दौरान ठेकेदार अनिल कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सूरज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मो.साजिद , डॉ.मोमिन खान, तस्लीम अहमद मेडिकल, दक्ष, चिराग, वासु, रोहित सैनी, वसीम अली, आदित्य कुमार, रवि अंकुश कुमार, इकबाल अली आदि लोग सहयोग देने में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *