लक्सर: लक्सर क्षेत्र के नेहन्दपुर गाँव से बाहर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी से ट्रैक्टर से चोरी बैटरी भी बरामद की। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नेहन्दपुर गांव निवासी अनिल पुत्र तोताराम ने पुलिस को बताया था कि 09 अगस्त की रात को वाजिद पुत्र ताहिर निवासी रविदास मन्दिर के पास सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर ने उसके ट्रैक्टर से बैटरी चोरी कर ली हैं।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने ट्रैक्टर से चोरी बैटरी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सूचना के चन्द घंटो में ही पुलिस द्वारा चैकिग करते समय पुलिस को सूचना मिली की आरोपी बाइक से लक्सर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने बेगमपुल सुल्तानपुर से वाजिद पुत्र ताहिर निवासी सुल्तानपुर लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पूछताछ में वाजिद द्वारा टेक्टर की बैटरी चोरी करने बात काबुल करते हुये चोरी की बैटरी को सत्संग भवन मोहम्मद पुर कुन्हारी के पास खंडहर में बैटरी छिपाने की बात बताई गई।आरोपी की निशादेही पर चोरी की गयी बैटरी को बरामद किया गया।आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि नेहन्दपुर गांव से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस टीम ने सुलतानपुर आदमपुर के बेगमपुर के पास से गिरफ्तार किया था।आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।