लक्सर: 15 अगस्त पर्व के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लक्सर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। लक्सर क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियों की शतप्रतिशत सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है ।स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी आपराधिक वारदात को लेकर पुलिस सतर्क है।
कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण द्वारा होटल, ढाबो की चैंकिंग व सत्यापन करने के लिए टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में भेजकर होटल, ढाबा, फड़ फेरी पर कार्य करने वाले वाहरी व्यक्ति /संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही के लिए पुलिस डोर टू डोर जाकर किराएदारों व नौकरों की वेरीफिकेशन का सत्यापन अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त गहन आबादी व झुग्गी बस्तियों में रहने वाले असामाजिक तत्वों की भी जांच-पड़ताल कर रही है।इसके अलावा पुलिस ने होटल व गेस्ट हाऊस में कार्य करने वाले कर्मचारियों का भी सत्यापन किया और संचालकों को भी सूचित कर दिया है वह संदिग्ध की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके अलावा सत्यापन की कार्यवाही के दौरान कार्यवाही में 11 चालान काटे गए और 81 पुलिस एक्ट में 2750/-रुपये वसूला गया ।शहर से लेकर गांवों तक पुलिस सुरक्षा पर पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस की टीमें बना दी हैं।