58 Views

लक्सर/ नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में स्थित इंस्पीयर भारती क्लासेज इंस्टीट्यूट निकट पीली कोठी में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

यह सम्मान समारोह आज़म भारती की अध्यक्षता में किया गया, इसका संचालन राशिद अली द्वारा किया गया। वही इस दौरान समारोह में सुल्तानपुर आदमपुर चौकी के समस्त स्टाफ व मास्टर सुरेश, एडवोकेट परवेज भारती, एडवोकेट तनवीर भारती,आदि मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे।

वही मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद समारोह में उपस्थित सभी लोगो द्वारा मुख्य अतिथियों का फूलमालाएं पहना कर उनका जोर दार स्वागत किया गया। वही समारोह को आगे बढ़ते हुए आजम भारती द्वारा नगर पंचायत सुल्तानपुर से 10वीं-12वी व अन्य कंपटीशन एग्जाम पास करने वाले बच्चो को मैडल, ट्रॉफी, पुस्तके व प्रथम 5100 रु. की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। वही 10वी 12वी में सैकंड पर आए बच्चो को 2100 रु. व अन्य तीसरे न. पर रहे बच्चो को 1100 रु. प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

वही सम्मानित करते हुए सभी बच्चों का हौशला अफजाही किया। वही इस दौरान अध्यापको में मौजम भारती, शोएब अली, मोहम्मद समून व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *