41 Views

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संघीपुर के गन्ने के खेत मे कुछ लोग गौकशी करते हुए लक्सर पुलिस ने दबोचे जबकि पांच लोग मौके से हुए फरार ,आपको बतादें कि ग्राम संघीपुर में गन्ने के खेत में कुछ व्यक्तियों द्वारा गौकशी का एक मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है।

लक्सर पुलिस ने गौकशी करते हुए तीन आरोपियों को 180 किग्रा गौमांस व औजारों के साथ गिरफ्तार किया है, हालांकि पांच आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव संघीपुर में गौकशी कर रहे तीन आरोपियों अयूब पुत्र ईशाक,अफजाल पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम संघीपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार,शहनवाज पुत्र निसार निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुडकी जनपद हरिद्वार के कब्जे से मौके पर 180 किलो गौमांस मय गौकशी उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।

एवं गौकशी से पूर्व ही 05 जीवित गौवंशीय पशुओं को कटान से पहले बचा लिया गया।जबकि पुलिस को देख पांच लोग कल्लू पुत्र अब्बास,आकिल पुत्र मंसूर,अफसर पुत्र मुनसब,सत्तान पुत्र अलीहसन,इंतजार पुत्र इकबाल सभी निवासी ग्राम संघीपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार मौके से फरार होने में कामयाब रहे।आरोपी कल्लू पुत्र अब्बास एवं आरोपी अफसर पुत्र मुनसब पर पूर्व में भी गौकशी के मुकदमें कोतवाली लक्सर पर पंजीकृत हैं तथा आरोपी शहनवाज पर पूर्व में भी गौकशी के मुकदमा कोतवाली रुडकी पर पंजीकृत है।

गौमासं की बिक्री करने में प्रयोग होने वाली दो मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया गया। मौके से बरामदा मांस/खाल को स्थानीय पशुचिकित्साधिकारी द्वारा सैंपल लिये गये गए।और शेष गौमांस को मौके पर ही गहरा गड्ढा खोदकर उचित अम्लीय छिडकाव कर पशुचिकित्साधिकारी के दिशानिर्देशन में नष्ट किया गया।फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।फरार आरोपियों की तलाश के लिए उनके के संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *