लक्सर:नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में आज आजम भारती युवा टीम ने कोलकाता व उत्तराखंड में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर शहर में मृतक चिकित्सक के नाम से जस्टिस फ़ॉर डॉक्टर के बैनर तले बड़ी संख्या में युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर। इस दौरान बड़ी संख्या में कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने जस्टिस फ़ॉर डॉक्टर एवं आजाद भारत में महिलाओं की आजादी आदि के गगन भेदी नारे लगाए।
आजम भारती ने बताया कि आए दिन जिस तरह से बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना घट रही है इससे सरकार के बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ नारा भी जख़्मी हो रहा हैं। और इसे बचाने के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है। इस प्रोटेस्ट में खासकर क्षेत्र के सम्मानित लोग व आजम भारती युवा टीम के सदस्यो सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर इस प्रोटेस्ट का नेतृत्व कर रहे एड.आजम भारती ने कहा कि जिस तरह से कोलकाता और उत्तराखंड में एक महिला डॉक्टर के साथ पहले दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की गई है यह आजाद भारत के सबसे घिनौनी और कलंकित घटना है।
कलाम टीम के अध्यक्ष आजम कलाम ने कहा कि कोलकाता के दुष्कर्म के शिकार एवं हत्या के शिकार डॉक्टर के आत्मा की शांति एवं न्याय के लिए वे लोग प्रोटेस्ट कर रही हैं। प्रोटेस्ट में मुख्य रूप से प्रवेज सलमानी,वासिद अली, पटवारी युवा टीम ,नासिर अली, जावेद अली, इमरान अली,अरसद, तौसीफ पटवारी, गुलफाम,जुनैद,सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।शाही जामा मस्जिद से निकली यह कैंडल मार्च अली चौक में आकर समाप्त हो गई।