लक्सर/ क्षेत्र के ग्राम टांडा महतोली में मनरेगा के तहत सड़क निर्माण कार्यो में ग्राम प्रधान का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसमें ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों व लक्सर ब्लॉक प्रमुख डॉ. हर्ष कुमार दौलत से इसकी शिकायत की गई। वही ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम टांडा महतोली में मनरेगा के तहत कुछ सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इस कार्य में पिछले एक सप्ताह से अन्य पंचायत के 83 मज़दूर कर्मियों को दर्शाया जा रहा है जबकि मौके पर निर्माण कार्य में कोई भी मजदूर काम नहीं कर रहा है।
जिसमें ग्रामीणों की सूचना पर ब्लॉक प्रमुख डॉ हर्ष कुमार दौलत ने आज स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामबप्रधान द्वारा जिन 83 मजदूरों को सड़क निर्माण कार्य में दिखया गया है उनमें से एक भी मजदूर मौके पर नही पाया गया है। जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने आला अधिकारियों को इससे अवगत कराया और इस फर्जीवाड़ा की तत्काल जांच करने के आदेश दिए।
वही इस संबंध में ग्राम प्रधानपति युराज से बात करने पर उसके द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया और मौके से भागते नजर आए। वही ब्लॉक प्रमुख लक्सर डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने बताया कि जांच में गड़बड़ी मिली है। जिसमें 83 मजदूरों का मस्टररोल बनाकर लाखों रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था इन सभी की जांच कराकर सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।