लक्सर/ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में एक दबंग व्यक्ति ने रेडा चालक पर साइड ना मिलने के कारण फायरिंग कर दी।
बताया गया है कि रेडा चालक इस्माइलपुर रोड पर शेटरिंग का सामान लेकर जा रहा था, तभी एक कार सवार दबंग व्यक्ति साइड मांगने के लिए हॉर्न देने लगा। इसी चीज को लेकर दोनों में विवाद हो गया और देखतें ही देखतें दबंग व्यक्ति ने उस पर फायरिंग कर दी। वही गनीमत रही कि गोली रेडा चालक को न लगकर दूसरी दिशा से होकर गुजर गई और मौका पाकर दबंग व्यक्ति कार लेकर मौके से भाग गया।
जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को देते हुए ग्रामीणों ने चौकी पहुँच कर आरोपी की गिरफ्तारी व उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग शुरू कर दी। जिसके चलते ग्रामीणों का आक्रोश देखतें हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बतादें नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर निवासी इकराम कब्रिस्तान चौक से शाम के समय सेटिंग का सामान रेडे में भरकर सुल्तानपुर से दरगाहपुर की ओर जा रहा था। वही जब वह इस्माईलपुर चौक मन्दिर के पास पहुंचा तो तभी अचानक सुलतानपुर आदमपुर की ओर से एक बलेनो कार पीछे से ओवरटेक करने के लिए लगातार हॉर्न बजाने लगी। वही सामने जगह न होने के कारण साईड मिलने में थोड़ा वक़्त लग गया और साइड मिलने के पश्चात दबंग व्यक्ति ने रेडी के सामने अपनी कार लगाकर रेडा चालक से गाली गलौज शुरू कर दी। वही रेडा चालक द्वारा इसका विरोध किया गया तो दबंग व्यक्ति ने रेडा चालक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जिससे रेडा चालक इकराम बेहोश हो गया हो और यह देखकर आते-जाते राहगीर व ग्रामीण वहाँ पर इकटठा हो गए। गनीमत यह रही कि दबंग व्यक्ति द्वारा कि गई फायरिंग असफल रही वर्ना रेडा चालक इकराम मौके पर ही अपनी जान खो देता। वही पुलिस ने बताया कि रेडा चालक की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।