मंगलौर क्षेत्र में स्थित केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन में आयोजित जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कु. प्रीति -कक्षा 9, कु.कोमल कक्षा- 10, कु.निकुंज कक्षा -12 ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करके यह साबित कर दिया है की लड़कियां किसी भी स्तर पर लड़कों से कम नहीं कन्या पाठशाला की तीन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है l
जिसमें कन्या पाठशाला की ताइक्वांडो प्रशिक्षिका अलीशा चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान है l वहीं दूसरी और नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मंगलौर में संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय खो- खो प्रतियोगिता में भी विद्यालय की तीन छात्राएं आकांक्षा कक्षा- 10, ईशिफा कक्षा -9, व आरजू कक्षा- 9 जनपद स्तरीय खो -खो प्रतियोगिता के लिए अपना चयन कराने में सफल रही l ताइक्वांडो व खो-खो प्रतियोगिता में चयनित बालिकाओं का विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ दीपिका सैनी द्वारा स्वागत किया गया l
पाठशाला प्रबंधक डॉक्टर रविंद्र कपूर जी द्वारा राज्य स्तर और जनपद स्तर पर चयनित हुई छात्राओं को अग्रिम प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गई व पुरस्कृत किया गया l इस शुभ अवसर पर, पूनम शर्मा, इंदु शर्मा, अंजु गोयल, अमित गोयल, श्रीमती राकेश, मनवर सिंह नेगी आदि विद्यालय परिवार उपस्थित रहा l