32 Views

लक्सर कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की रात्रि चेकिंग के दौरान एक साइकिल सवार नाबालिक बालक को पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से करीब सात लाख रुपए कैश और सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए। इसके बाद उसे कोतवाली लाया गया और परिजनों से संपर्क किया गया। पूछताछ में सामने आया कि नाबालिक बालक परिजनों से नाराज होकर घर से सारी नगदी और सोने चॉदी के आभूषण लेकर निकला था। जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। पुलिस ने बरामद लाखो की नगदी और आभूषण सहित नाबालिक बालक को परिजनों से मिलवाया।


आपको बतादे कि बीती रात लक्सर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी।तभी एक नाबालिक बालक साइकिल लेकर सुल्तानपुर की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। तभी पुलिसकर्मियों ने नाबालिक बालक को रोका संदिग्धता दिखाने पर पुलिस टीम ने पूछताछ की तो बालक ने बताया कि वो घर से नाराज होकर भाग आया है। तलाशी लेने पर उसके पास से लाखों की नगदी और सोने चॉदी के आभूषण भी बरामद हुए। साथ ही जानकारी करने पर सामने आया कि परिजनों के घर में एक युवती की शादी के लिए नगदी और आभूषण रखे थे।

इसके बाद नाबालिक बालक के परिजनों से संपर्क किया गया और कनखल से उसके परिजन सीधा लक्सर कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने बताया कि वो भी अपने बालक के न मिलने पर परेशान थे और बालक को तलाश कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने नाबालिक बालक को समझा बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इतना ही नहीं बैग में रखी लाखों की नगदी और आभूषण को भी परिजनों को सौंप दिए गए।

परिजनों के द्वारा पुलिस की सफलता और ईमानदारी की जमकर प्रशंसा की गई।नाबालिक बालक से बरामद कैश का विवरण 715000 रुपये की नकदी, और सोने चांदी के आभूषण।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद की पुलिस को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। निर्देशों के अनुपालन में सघन चेकिंग अभियान चलाया भी जा रहा है। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश और लक्सर पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई।लक्सर पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए न सिर्फ नाबालिक बालक को सकुशल बचाया बल्कि एक लड़की की शादी में होने वाली परेशानी को भी टाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *