देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित हुई राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना प्रतियोगिता के अंतर्गत केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, मंगलोर, नारसन,हरिद्वार की छात्रा कुमारी तनु पुत्री रविंद्र कुमार कक्षा -7 ने 600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया एवं साथ ही प्रतियोगिता के सभी वर्गों में क्वालीफाई करते हुए सब- जूनियर वर्ग में मेरिट में प्रथम स्थान बनाते हुए मुख्यमंत्री उन्नयन खिलाड़ी योजना में छात्रवृत्ति हासिल करने की दावेदारी पेश की l
छात्रा की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार व छात्रा का परिवार बहुत ही खुश व गोरांवित है l विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्या डॉ.दीपिका सैनी द्वारा छात्रा का स्वागत किया गया, और भविष्य मैं भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी गई l साथ ही प्रधानाचार्या ने अवगत कराया गया की छात्रा को प्रतिमाह ₹1500 महीना छात्रवृत्ति उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी l उत्तराखंड सरकार ने यह योजना उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए चलाई है जो विगत वर्षों से बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही है l
ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी जिनके पास संसाधनों का अभाव है वह इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं l साथ ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर कार्य कर रहे हैं l इस शुभ अवसर पर श्रीमती राकेश पूनम शर्मा, अंजु गोयल, इंदु शर्मा, खेल प्रशिक्षिका अलीशा चौधरी,अमित गोयल,मनवर सिंह नेगी, आदि विद्यालय परिवार उपस्थित रहा l