लक्सर :नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर कार्यलय पर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई। स्वच्छता पखवाड़ा 02 अक्टूबर 2024 तक मनाया जायेगा।आज नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर कार्यालय से स्वच्छता रैली निकाल गई।
रैली को अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें शिक्षाराज इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।इसमें छात्र-छात्राओ ने हाथों में बैनर, पोस्टर व तख्तियां लिए हुए नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने स्वच्छता रैली का नेतृत्व कर रहे थे।
इस दौरान सुपरवाइजर अमित कुमार व सुभम कुमार वरिष्ठ लिपिक जावेद अली और सभी पर्यावरण मित्र सहित समस्त कर्मचारी रहे।स्वच्छता रैली में शामिल वाहन चालकों को तिरंगा पटका पहनकर रवाना किया। स्वच्छता रैली में कूड़ा सफाई करने वाले रिक्शे, चार पहिया वाहन,कूड़ा साफ करने वाले टेंपो आदि शामिल रहे। अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने बताया कि स्वच्छता रैली नगर पंचायत कार्यालय से हनुमान चौक होते हुए अली चौक, कब्रिस्तान चौक,शाही जामा मस्जिद चौक होते हुए नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर कार्यलय पहुंची ।नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में स्वच्छता पखवाड़े में अभियान के अंतर्गत नगर को स्वच्छ रखने व उसे प्रदेश में स्थान दिलाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।