लक्सर/ जनपद में इन दिनों शराब के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए सभी थानों को जन-जन के माध्यम से नशे के विरुद्ध एवं नशे से छुटकारा दिलाएं जाने को लेकर चौपाल कार्यक्रम किए जा रहे है।
जिसके चलते जनता के बीच में जाकर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाने के फल स्वरुप पुलिस को ग्रामीणों से लगातार सूचनाए मिल रही है। जिसके द्वारा अवैध शराब व अन्य नशों के कारोबारीयों पर कार्यवाही की जा रही है और प्रशासन नशे को जड़ से खत्म करने का प्रयास कर रहा हैं। प्रशासन द्वारा इन प्रयासों के बाद भी इस तरह के मामले सामने आना गंभीर विषय है।
वही हैरानी तब होती है जब प्रशासन की सख्त कार्यवाही के बावजूद भी नशाखोरी का धंधा बंद नहीं होता या फिर इन नशेड़ियों पर कार्यवाही का कोई असर नहीं होता है। आपको बतादें की लक्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति को मुखबीर की सूचना पर लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 10लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ हैं। और लक्सर थाना प्रभारी ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन पुत्र जगवीर जो कि रामपुर रायघटी थाना लक्सर का ही निवासी है।अरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।