लक्सर : बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बृहस्पतिवार को महाराजपुर स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम में आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ नाथीराम के द्वारा किया गया।प्रशिक्षण शिविर में लक्सर विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी आदि ने भाग लिया।
वहीं लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने पार्टी सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया।प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि बहुजन समाज पार्टी किसी विशेष वर्ग की नहीं बल्कि एक बहुजन मूवमेंट है।
जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग जुड़कर प्रशिक्षण लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें। ताकि आने वाले समय में बहन जी का हाथ मजबूत किया जा सके।कार्यक्रम के अंत में लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद व बहुजन समाज पार्टी के प्राधिकारियों ने सभी सदस्यों को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।