29 Views

लक्सर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाना और सड़क मार्ग को रोकना भारी पड़ गया।लक्सर पुलिस ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लक्सर थाने के प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि यह घटना महंत यति नरसिहानंद के द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले के बाद सामने आई।


क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को महंत यति नरसिहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व इस मामले में गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोग शुक्रवार को लक्सर थाने पहुंचे और कुछ लोग सुल्तानपुर चौकी पहुचे और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। तब कुछ प्रदर्शनकारियों ने महंत यति नरसिहानंद के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ के नारे भी लगने लगे और सड़क मार्ग को बंद किया गया।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
उक्त तथ्यों का संज्ञान लेते कोतवाली लक्सर पुलिस ने कल दिनांक 05.09.2024 को अली चौक सुल्तानपुर व बसेड़ी संबंधी मामलों में अज्ञात के खिलाफ क्रमशः मु0अ0सं0 993/24 व मु0अ0सं0 995/24 धारा 126( 2)/190/191/196 ( 1) (b)/223(b) BNS मे पंजीकृत किये गये है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी लोकशांति भंग करने अथवा भड़काऊ संदेश भेजने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *