हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जट्ट बहादरपुर गांव में आज सोमवार को हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने गोगामेडी के सौंदर्यकरण के कार्य का शिलान्यास करने पहुँची।जहां ग्रामीणों ने विधायक अनुपमा रावत का स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।
वही जनता के हित व क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने वाली कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने क्षेत्रवासियों की मांगों और जरूरतों के अनुसार विधायक निधि के द्वारा लगभग 05 लाख रूपये की लागत से गोगामेडी के सौंदर्यकरण के विकास कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य का उद्घाटन हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने सम्मानित ग्रामीणों के साथ फीता काटकर शिलान्यास किया और इस मौके पर गाँव व कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने जट्ट बहादरपुर गांव के आमजनो की समस्याओं को भी सुना और जनता द्वारा दिखाए गए अन्य विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अन्य कार्यों को जल्द ही कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। वही और उन्होंने कहा कि उनकी प्रथमिकता क्षेत्र का विकास कराना है, और ये सब विकास कार्य जनता के प्यार और आशीर्वाद है। क्षेत्रवासियों की जो समस्याएं हैं, उन्हें भी शीघ्र पूरा करने का प्रयास करुँगी। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज को साथ लेकर चलती है वही विधायक अनुपमा रावत ने श्री गोगामेड़ी जी को नमन करते हुए। जनता की लोकप्रिय विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि गोगामेड़ी के सौंदर्यकरण के कार्य का शिलान्यास किया गया,और यह कार्य विधायक निधि के द्वारा किया जाएगा।इस कार्य की अनुमानित लागत लगभग 05 लाख रुपए की रहेगी। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के अधिकतर गांवों में विकास कार्य पूर्ण करवा दिए गए हैं और जो बाकी है उनको भी जल्द ही पूर्ण कराया जा रहा है। इस विशेष मौके पर इस मौके चौधरी धर्मेंद्र सिंह, रमेश प्रधान, खेम सिंह चौधरी, मनोज चौहान, ब्रीजमोहन, गौरव पाल आदि सैकड़ो सम्मानित लोग मौजूद रहे।